नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नासिक रोड रेलवे स्टेशन से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन 839 प्रवासी मजदूरों को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने इसकी जानकारी दी है। कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को लाने का काम शुरू हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार रेलवे अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकारों के अनुरोध पर प्रवासी श्रमिकों, छात्रों और अन्य लोगों के लिए अब तक पांच श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाई गई हैं।