सफीपुर उन्नाव। प्राथमिक विद्यालय खोखापुर की प्रधान शिक्षक सरिता कुमारी ने शुरू की नई पहल, बच्चों व अभिभावकों के चेहरे पर खिली मुस्कान। विकासखंड सफीपुर के प्राथमिक विद्यालय खोखापुर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें वहां की प्रधान शिक्षिका सरिता कुमारी द्वारा बच्चों व उनकी मां को भी सम्मानित करने का कार्य किया। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश द्विवेदी ने भी शिक्षा के विषय पर प्रकाश डालते हुआ बच्चों को शुभकामनाएं दी।
कला प्रतियोगिता में सौम्या कक्षा 3 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, आशा कक्षा 5, पायल कक्षा 5, मुस्कान कक्षा 5 मान्सी 3 शीतल कक्षा 4 सानिया कक्षा 3 इन सभी बच्चों द्वारा कविता पाठ स्कूल चलो अभियान स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक का बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुतीकरण किया गया। खेल प्रतियोगिता में अजीत नसीम खो खो कैरम में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सर्वाधिक उपस्थिति मुस्कान कक्षा 5 की रही।
0इन सभी बच्चों व उनकी माताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर रामनरेश गौड, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इमरान अली खान जूनियर शिक्षक संघ शिव बालक सरोज विद्यालय के सहायक शिक्षिका दाहिला फरहाना, गौसिया खा, रामकरन शर्मा विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की माताएं प्रेमा देवी, गोमती, सुमित्रा, बबली, सबीना, शकीरा, राजरानी आदि अभिभावक मौजूद थे।