काठमांडू। नेपाल में एक स्कूल की बालकोनी ढहने से चालीस से ज्यादा बच्चे घायल हो गए हैं। हादसे के बाद बच्चो को अस्पताल ले जाया गया है। यह घटना बुधवार को नेपाल के ताराकेश्वर का है एक स्कूल की बालकोनी ढह गई। इस कारण वहां मौजूद 42 बच्चे घायल हो गए।हिमालयन टाइम्स के मुताबिक यह हादस विद्या कुंज इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल का है। स्कूल के संस्थापक नवीन दंगोल ने बताया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय ये सभी बच्चे पुटबॉल मैच देख रहे थे। जिस बालकनी से ये बच्चे गिरे हैं, वह जमीन से नौ फीट की ऊंचाई पर थी और पिछले साल ही इसका निर्माण किया गया था। दांगोल के मुताबिक ये सभी छात्र कक्षा दो, तीन, चार और कक्षा पांच में पढ़ने वाले हैं।स्कूल प्रशासन ने बताया कि हादसे के बाद बच्चों को बसुंधरा स्थित स्कूल में भर्ती कराया गया, जहां से 39 बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जख्मी बच्चों में से एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस सबके बीच पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह बालकनी बच्चों का भार नहीं सह पाई जिस कारण यह हादसा हुआ।जख्मी बच्चों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक इस छात्रा के सिर में खून जम गया है जिस कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। हालांकि उसकी एक सर्जरी भी की जा चुकी है। वहीं कई छात्रों के हाथ में भी फ्रैक्चर आया है जबकि कई को चेहरे, होठों पर चोटें और उंगलियां सूज गई हैं।