काठमांडू। नेपाल में कोरोना वायरस के दूसरे स्टेज में पहुंचने पर सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक की और लॉकडाउन को और सख्ती से लागू करने का फैसला लिया। बैठक में कई और कड़े फैसले लिए गए जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित तीन ज़िलों कैलाली, कंचनपुर और बागलुंग में बड़े पैमाने पर लोगों के टेस्ट कराना और स्वास्थ्य उपकरण मुहैया कराना आदि शामिल है।
नेपाल के सरकार प्रवक्ता और वित्त मंत्री युबराज खाटीवाडा ने बताया कि लॉकडाउन को और प्रभावी बनाने के लिए सरकार लोगों को जागरूक करने से लेकर हर जिला और स्थानीय स्तर पर कड़ी नजर रखेगी। लोग दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें, इसके लिए स्थानीय प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
वायरस को फैलने से रोकने के लिए सबसे संवेदनशील कैलाली, कंचनपुर और बागलुंग जिलों में तेजी से लोगों के रैपिड टेस्ट कराए जाएंगे। खासकर कोरोना के संभावित कैरियर की तलाश करने और उनका पॉलीमेयर चेन रिएक्शन तकनीक से दोबारा जांच करने की प्रक्रिया तेज की जा रही है। डॉक्टर्स और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को सरकार ने बीमा और प्रोत्साहन बोनस देने का भी फैसला किया है। साथ ही उन्हें ज़रूरी स्वास्थ्य उपकरण और निजी सुरक्षा किट भी तत्काल प्रभाव से दिया जाएगा।