नयी दिल्ली । भारतीय टेनिस खिलाडिय़ों निक्की पूनाचा और जील देसाई ने संपन्न हुई फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप में क्रमश : पुरुष एवं महिला वर्ग में राष्ट्रीय खिताब जीता। अधिकतर विदेश में खेलने वाली जील देसाई ने पूरे हफ्ते परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाया और आज महिला एकल फाइनल में चलिफायर शर्मदा बालू को 6-3, 6-0 से लगातार सेटों में मात दी। मैच के बाद उन्हें तीन लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी गई। शर्मदा बालू ने पिछले दस दिनों में अच्छा खेला। उनका चलीफाइंग मैच जीतने की कड़ी मेहनत से लेकर फाइनल में जगह बनाने तक का सफर शानदार रहा, लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
दूसरी ओर पुरुष एकल फाइनल में निक्की ने अपने प्रतिद्वंद्वी दिग्विजय प्रताप सिंह को 3-6, 7-6 (8/6), 6-4 से मात दी। दोनों खिलाडिय़ों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन अंत में निक्की को जीत हासिल हुई। दिग्विजय ने पहले सेट में अच्छी शुरुआत करते हुए जल्दी ब्रेक लगाकर बढ़त बनाई, हालांकि निक्की, जो अपने शॉट्स और टाइमिंग की रेंज से जूझ रहे थे, ने जल्द ही गियर बदले। उन्होंने पहला सेट 3-6 से गंवाया, लेकिन फिर तेज ग्राउंड-स्ट्रोक के साथ अगले दो सेट जीत मुकाबला जीत लिया। उन्हें भी तीन लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी गई।
जील ने मैच के बाद कहा, आज मैंने बहुत अच्छा खेला। शर्मदा भी बहुत आश्वस्त थी, क्योंकि उन्होंने कल दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराया था। वह पहले सेट में सच में अच्छा खेल रही थी। मैंने अपना संयम बनाए रखा, इसलिए मैं पहले सेट जीत पाई और फिर दूसरे सेट में मैं बहुत अधिक तेजी से खेली। शायद इससे शर्मदा मानसिक रूप से टूट गईं होंगी, इसलिए मैं जीत गई।
निक्की ने कहा, यहां पर दूसरी बार जीतना शानदार है। कुल मिलाकर मेरा खेल बहुत अस्थिर था, लेकिन मैं दूसरे सेट में पकड़ में था और मैंने इसे जीत लिया। तीसरे सेट में मुझे लगता है कि मैंने बहुत अच्छा खेल खेला, मैं पकड़ बना रहा था और मैं आश्वस्त था। यह मेरे लिए बहुत अच्छा दिन और बहुत अच्छा खेल था।