सफीपुर-उन्नाव। विकासखंड सफीपुर में निष्ठा प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से प्रशिक्षण में प्राप्त कर रहे सभी बिंदुओं को पूर्ण लगन व उत्साह के साथ अपने-अपने विद्यालयों में लागू करें। सभी माड्यूल्स के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करें! वह अपने विद्यालयों में बच्चों पर लागू भी करें। अपनी अपनी अंतरात्मा की आवाज पर बेसिक विद्यालयों का नामांकन वा शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने का हर संभव प्रयास करें। सभी तरह के विद्यालयों में आए हुए धन को इ्र्रमानदारी से खर्च करें। विद्यालय प्रबंध समिति के सहयोग से जो भी आवश्यकता हो उसके हिसाब से आप खर्च करें। किसी भी तरीके का कोई भी दबाव ना मानें। अगर आप पर कोई भी दबाव बनाता हो तो सीधे मुझसे संपर्क करें। प्रशिक्षण दिए जा रहे नाश्ता भोजन आज के विषय में सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं प्रतिभागियों से जानकारी की। प्रांगण में बनी रंगोली को विशेष रूप से सराहा आराधना कुशवाहा, दीपिका प्रजापति, दीपिका विश्वकर्मा, फनिदा, पूजा, नजमा, द्वारा यह रंगोली तैयार की गयी थी। खंड शिक्षा अधिकारी अरूण अवस्थी द्वारा समय से आने के लिए कहा गया।
सत्यप्रकाश द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद उन्नाव ने सभी प्रतिभागियों की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का आभार व्यक्त किया। और कहां अभिभावक की तरह आपने हम सभी शिक्षकों को उनके हित व बच्चों के हित के लिए जो दिशा निर्देश दिए हैं। उन सब का पालन किया जाएगा। इस अवसर पर राघवेन्द्र सिह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ सफीपुर, रामनरेश गौड़, अंजू, पियूष, रेखा कुशवाहा, प्रभाकर गौड, विमलेश, आशुतोष श्रीवास्तव, केआरपी शिव कुमार, उमेश चंद्र शुक्ला, शबा अहसान, तान्या गुप्ता संजीव गौतम, वीरेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, सुमन देवी, सूरज गुप्ता, अखिलेश सरोजिनी देवी, रीता शर्मा, सुमन राही, कीर्ती द्विवेदी, ममता कुमारी, अनूप मिश्रा, शिव स्वरूप, मंजुला मिश्रा, रश्मि सुमित गुप्ता, पूजा खन्ना कमलदीप कौर, ज्योति शुक्ला, राजकुमारी, शारदा, सागर शुक्ला अनूप मिश्रा, मंजू लता वर्मा, रमा तिवारी सहित 150 शिक्षकों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। बीआरसी स्टाफ रामजी पाण्डेय, आशीष गुप्त, अमरेंद्र यादव, राघवेन्द्र विष्णु दयाल, अमित, अभिषेक, शिवम गौर, राघवेन्द्र सरवन कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया।