नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। मरीजों के मामले में 3000 का आंकड़ा पार चुके दिल्ली में कोरोना का ताजा मामला नीति आयोग (NITI AYOG) से आया है। यहां पर एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद से यहां पर हड़कंप मचा हुआ है। एहतियात के तौर पर बिल्डिंग को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है। इस दौरान बिल्डिंग को सैनिटाइज किया जाएगा। इसके बाद निर्णय यहां पर अधिकारियों-कर्मचारियों के बैठने को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 190 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,108 हो गई। दिल्ली सरकार के अधिकारियों के मुताबिक, लगातार दूसरे दिन इस बीमारी से किसी की मौत होने की खबर प्राप्त नहीं हुई। एक अधिकारी ने बताया कि ताजा सामने आए मामलों में दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के जिलाधिकारी राहुल सिंह के निजी सचिव में संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद सिंह को क्वारंटाइन में जाना पड़ा।