नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र) के मुताबिक भूकंप का केंद्र नोएडा से 19 किलो मीटर दूर दक्षिण पूर्व में था। भूकंप के झटके रात 10.42 मिनट पर महसूस किए गए। पिछले डेढ़ महीने के भीतर दिल्ली-एनसीआर में छठी बार धरती हिली है। इससे पहले 29 मई को भी भूंकप के झटके महसूस किए गए थे।
अभी तक आए सभी झटके सामान्य रहे यानी रिक्टर स्केल पर उनकी तीव्रता काफी कम मापी गई। ऐसे में जान माल का नुकसान नहीं हुआ। वैसे 29 मई को महसूस हुआ भूकंप का झटका जोर का था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई थी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया था कि इस भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक में था।