लखनऊ। समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा आरोप लगाया है। कहा कि बेटे अरविंद राजभर का शिवपुर से नामांकन करने के दौरान उनपर और बेटे पर हमला हुआ है।
राजभर ने आगे कहा, योगी जी मुझे मारना चाहते हैं। मुझे मारने के लिए आने वाले लोग काले कोट में थे और उन्हें भाजपा और योगी ने भेजा था। राजभर ने चुनाव आयोग से खुद और बेटे के लिए सुरक्षा की मांग की है।
सीएम योगी कराना चाहते हैं हत्या
एसबीएसपी चीफ ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सीएम योगी मेरी हत्या कराना चाहते हैं. इनके गुंडे बनारस भेजे गए थे। कुछ काले कोट के गुंडे थे और कुछ बाहर से भेजे गए थे। डीएम और कमिश्नर के आदेश पर लोग पहुंचाए गए। चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस जारी की है। जिसके अनुसार नामांकन कक्ष में सिर्फ तीन लोग होने चाहिए उम्मीदवार, प्रस्तावक और वकील जब तीन ही लोग जा सकते हैं तो सैकड़ों लोग वहां कैसे पहुंच गए?
ओपी राजभर ने मांगी सुरक्षा
ओपी राजभर ने कहा कि चुनाव आयोग मुझे सुरक्षा मुहैया कराए वर्ना सीएम योगी मेरी हत्या करा सकते हैं। लेकिन मैं चेतावनी देना चाहता हूं कि दलितों-गरीबों-पिछड़ों की ये लड़ाई रुकने वाली नहीं है। मैं अपने जैसे हजार ओपी राजभर पैदा कर चुका हूं. एक ओपी राजभर को मारोगे तो हजार ओपी राजभर सामने आएंगे।
ओपी राजभर का गंभीर आरोप
गौरतलब है कि यूपी विधान सभा चुनाव 2022 के बीच ओपी राजभर का ये बयान राजनीति से प्रेरित बताया जा रहा है। ओपी राजभर ने ये भी आरोप लगाया कि बीजेपी आरक्षण खत्म कर रही है।
राजभर को मिली जान से मारने की धमकी
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ उनकी हत्या करा सकते हैं। ओपी राजभर ने एक वीडियो दिखाया और कहा कि बनारस में उनके प्रत्याशी के नामांकन के समय योगी आदित्यनाथ के गुंडों ने उन्हें घेर लिया, कॉलर पकड़ा, मारपीट की और गोली मारने की बात कही।
मुख्तार अंसारी के बेटे को टिकट क्यों दिया?
मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को टिकट देने पर उन्होंने कहा कि वो अंसारी परिवार का पूरी तरह से सपोर्ट करते हैं. बीजेपी को इस पर सवाल पूछने का कोई हक नहीं बनता। वो भी गुंडे-माफियाओं को टिकट दे रही है। वहीं राजभर ने ये भी कहा कि उनकी पार्टी के लोग ‘जय श्री राम’ नहीं बोलते हैं, ना वो बोलेंगे,वो जय सुहेलदेव बोलते हैं।