पड़ोसन को लिफ्ट देना एक युवक को भारी पड़ गया। उसके परिवार के दबंग लोगों ने युवक के घर में घुसकर चाकू से गले पर वार कर दिया। सुभाषनगर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। तीन आरोपी फरार हैं।सुभाषनगर के वीर भट्टी निवासी रवि ने बताया कि उसके पिता रेलवे में सफाई कर्मचारी हैं। पिता की बीमारी के चलते उनका हाथ बंटाने के लिये वह भी जाता है।
रविवार को वह अपनी स्कूटी से अकेला ड्यूटी पर जा रहा था। पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने उससे लिफ्ट मांग ली। जिसको उनके मकान में ही रहने वाले विकास ने देख लिया। पीड़ित ने बताया कि रविवार शाम को ही आरोपी विकास ने उसके साथ गाली गलौज की और उसके पिता के आने पर खामोश हो गया। जिसके बाद आरोपी की ओर से तहरीर आने पर सोमवार को उसका शांति भंग में चालान किया गया था।
इसी दौरान जमानत पर आने के बाद सोमवार रात आठ बजे आरोपी विकास व उसका सगा भाई विक्की, चाचा का बेटा रजत व मौसेरा भाई करन अपने लाठी डंडे लेकर घर में घुस गये। आरोप है कि गालियां देते हुये आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी और उसके गले पर चाकू से वार कर दिया जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया। इस मामले में सुभाषनगर पुलिस ने आरोपी विकास, विक्की, रजत और करन के खिलाफ घर में घुसने, चाकू मारने, मारपीट करने के साथ ही धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया है। जबकी करन, रजत, विक्की फरार हैं।