न्यूज डेस्क। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने पाकिस्तान सीमा से सटे गांव महावा से एक और पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। पंजाब पुलिस व काउंटर इंटेलिजेंस विंग द्वारा गिरफ्तार किए गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के चार आतंकवादियों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पुलिस ने महावा गांव में छापामारी की।
पुलिस के साथ गिरफ्तार किया गया आतंकवादी आकाशदीप भी था। आकाशदीप ने उस स्थान के बारे में जानकारी दी, जहां ड्रोन छिपाया गया था। पुलिस इस ड्रोन की बरामदगी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे रही है। उधर, महावा गांव के लोगों के अनुसार उन्होंने कुछ दिन पहले एक ड्रोन गांव के आसमान में उड़ता देखा था। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस ड्रोन के साथ एक संदिग्ध को भी अरेस्ट किया है।
गिरफ्तार आतंकवादियों ने स्वीकार किया है की आतंकी वारदात के लिए पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हथियार भेजे गए थे। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है की अमृतसर व तरनतारन के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन से हथियार फेंकने के लिए चार ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस को दो दिन पहले तरनतारन के सीमावर्ती गावं झब्बाल में एक अधजला ड्रोन मिला है।