कराची। पिछले कुछ दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज कराए जाने की खबरों पर काफी चर्चा हो चुकी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चयरमैन एहसान मनी ने मंगलवार को इस बारे में एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा पिछले दिनों पैसों का भारी नुकसान हुआ है लेकिन इससे उबरने के लिए भारत की जरूरत नहीं है और ना पैसे को कमाने के लिए ही जरूरत पड़ने वाली है।
पीसीबी चेयरमैंन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को अविश्वसनीय करार दिया और कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट काफी सही स्थिति में है और इतनी ताकत रखता है कि भारत के साथ बिना कोई द्विपक्षीय सीरीज खेले बिना भी लंबे समय तक रह सकता है। “हमने काफी नुकसान उठाया है लेकिन भारत के बारे में ना तो सोच रहे हैं और ना ही कोई प्लानिंग है इसको लेकर। यह एक बहुत ही ज्यादा गड़बड़ स्थिति है। हमें उनके बिना जीना पड़ेगा, हमें बचे रहने के लिए उनकी जरूरत नहीं है।”
“मैंने यह पहले ही साफ कर दिया है कि अगर भारत हमारे साथ नहीं खेलना चाहता है तो हम उनके बिना ही योजना बनाएंगे। एक बार और दो बार उन्होंने वादा किया हमारे साथ में खेलने का लेकिन फिर आखिरी वक्त में हाथ पीछे खींच लिया।”
भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2008 में मुंबई में हुई आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने से मना कर दिया है।
मनी ने कहा भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज का दोबारा शुरू होना निटक भविष्य में तो अनिश्चित ही नजर आ रहा है। उन्होंने कहा, “अभी तो हम भारत के खिलाफ आईसीसी के टूर्नामेंट में खेलते हैं या फिर एशिया कप में। ऐसा करना ठीक है क्योंकि हम क्रिकेट खेलने में रूचि रखते हैं। हम राजनीति और खेल को एक दूसरे से अलग रखना चाहते हैं। “