पेशावर। पाकिस्तान में एक सिख युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पेशावर में एक सिख युवक की हत्या अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई है। उसका शव चमकनी पुलिस स्टेशन के पास से बरामद किया गया है। इस शख्स (जिसकी हत्या हुई) का नाम रवींद्र सिंह बताया जा रहा है। बता दें कि दो दिन पहले ननकाना साहिब गुरुद्वारे में पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी।
पाकिस्तान में दो दिन पहले ननकाना साहिब गुरद्वारे में पथराव का मामला सामने आया था, जिसके बाद पंजाब से लेकर भारत तक भारी आक्रोश है। इसे लेकर पंजाब में जोरदार प्रदर्शन भी किया गया। बता दें कि शुक्रवार को सिखों के पवित्र धर्मस्थलों में से एक ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर सैकड़ों लोगों की बीड़ ने पत्थरबाजी की। भीड़ ने श्री ननकाना साहिब में रहने वाले सिखों के साथ मारपीट की और उनके घरों पर पत्थर भी बसराए। यह घटना उस वक्त हुई जब भीड़ ने गुरुद्वारे को चारों तरफ से घेर लिया।
एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें एक कट्टरपंथी सिखों को ननकाना साहिब से भगाने के बारे में कह रहा है। वहीं वह इस पवित्र शहर का नाम बदलकर गुलाम अली मुस्तफा करने की भी धमकी दे रहा है। इस घटना के दो दिन बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि यह हमला उनके विजन के खिलाफ है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही है।