नई दिल्ली। पाकिस्तान में सिखों पर हो रहे हमलों से नाराज बंजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पाक दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हाथापाई भी हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।
प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सिखों के खिलाफ लगातार हो रहे हमलों को रोकने के लिए पाकिस्तान सरकार से अपील की।
पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला करने के मुख्य आरोपित इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ आतंकवाद निरोधी कानून की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। गुरुद्वारे पर भीड़ ने शुक्रवार को पत्थरों से हमला किया था। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सीएम के प्रवक्ता अजहर मशवानी ने ट्विटर पर उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने एक तस्वीर भी डाली, जिसमें वह सलाखों के पीछे खड़ा है। इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को कहा था कि इस घटना में शामिल लोगों से सरकार कोई रियायत नहीं बरतेगी।
सोमवार को भारत ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी सैयद हैदर को तलब कर उनके देश में सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा। उधर, खैबर पख्तूनख्वा के शांगला जिला निवासी परवेंद्र सिंह की हुई हत्या में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। बता दें कि ननकाना साहिब गुरुद्वारे एक सिख पर हमला किया गया था। इसके अलावा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक सिख युवक की हत्या कर दी गई थी। पाकिस्तान में सिखों पर हो रहे हमले से भारत में सिख समुदाय में काफी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि पाकिस्तान सरकार आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।