नई दिल्ली। कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान को दी गई भारत की हिदायत का असर नजर आ रहा है। पाकिस्तान ने जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को दूसरी बार कॉन्सुलर एक्सेस दे दिया है। जानकारी के मुताबिक, इसके बाद भारतीय राजनयिक वकीलों के साथ कुलभूषण जाधव से मिलने पहुंचे हैं। कुलभूषण जाधव मामले में भारत ने पाकिस्तान से बिना शर्त एक्सेस की मांग की थी।
इससे पहले पाकिस्तान ने कहा था कि जाधव ने अपनी फांसी की सजा के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दायर करने से इनकार कर दिया है। जवाब में भारत ने कहा था कि जाधव पर दबाव बनाकर ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया है।
भारत ने पिछले हफ्ते कहा था कि हम कुलभूषण जाधव की सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। हम अपने सभी विकल्पों पर विचार करेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी कहा था कि हम डिप्लोमैटिक चैनल के जरिए कोशिश कर रहे हैं कि पाकिस्तान इंटरनेशनल कोर्ट के आदेश को लागू करे। पर उसका मीडिया जो खबरें दे रहा है, उससे जाहिर है कि पाकिस्तान सरकार आईसीजे के फैसले को लागू करने में आनाकानी कर रही है।