इस्लामाबाद। पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 5 हजार से ज्यादा नए मामले यहां सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल जून में एक दिन में इतने मामले सामने आए थे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि इस अवधि में 83 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मरनेवालों का आंकड़ा 14,613 तक पहुंच गया है। पाकिस्तान में कोरोना वायरस का कुल आंकड़ा 678,165 पहुंच गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यहां पर पंजाब, सिंध, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के बाद हुई मौतों के मामले में पंजाब सबसे ज्यादा प्रभावित प्रांत है। इसके साथ ही मामलों के संदर्भ में सिंध सबसे ज्यादा संक्रमित प्रांत है। अब तक सिंध में 265,917 कोरोना वायरस मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं पंजाब में 225,953 है। खैबर पख्तूनख्वा में 89,255, इस्लामाबाद में 59,401, बलूचिस्तान में 19,610, पीओके में 12,984 और गिलगित-बाल्टिस्तान में 5,045 दर्ज किए गए है। वहीं मौत के मामलों में अब तक पंजाब में 6,485, सिंध में 4,504, खैबर पख्तूनख्वा में 2,382, बलूचिस्तान में 209, इस्लामाबाद में 572, पीओके में 358 और गिलगित-बाल्टिस्तान में 103 मौतें हुई हैं।
अधिकारियों ने बताया कि अब तक पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान में 50,170 सहित 10,297,544 परीक्षण किए हैं। आंकड़ों से पता चला कि 607,205 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 3,384 गंभीर हैं। डॉन न्यूज के मुताबिक, एक स्थानीय दवा कंपनी ने पाकिस्तान में एक कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति और उत्पादन करने के लिए एक चीनी फर्म के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।