पुरवा-उन्नाव। विकास खण्ड असोहा के कांथा गांव निवासी ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायतीपत्र देकर आरोप लगाया कि गांव की महत्वपूर्ण भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया है जबकि पात्रों को ठोकरें खानी पड़ रही है। एसडीएम ने जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
कांथा निवासी एक दर्जन से अधिक पान किसान व चैरसिया समाज के लोगों ने उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया से शिकायतीपत्र सौंपा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्रीय लेखपाल व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से गांव की बेशकीमती जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। इससे पात्र गरीबों व भूमिहीनों को भूमि नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा पान किसानों ने यह भी आरोप लगाया है कि शौचालय एवं आवास जैसी सरकारी सुविधाएं भी उन्हें नहीं दी गई है जबकि वे सभी पात्र हैं। पान किसानों का कहना है कि गांव के जनप्रतिनिधि ने उन लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया है और अपने करीबियों को अवैध कब्जे करा दिए हैं। शिकायतीपत्र देने वालों में रजोले चौरसिया, कमलेश, दिनेश, अजय, राजाराम, राकेश, रवीशंकर, राम नरेश आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि शिकायत मिली है और जांच के लिए राजस्व कर्मी को निर्देशित कर दिया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।