टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के’ के लीड एक्टर पार्थ समथान कोरोना से जंग जीत चुके हैं। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसके बाद वे पुणे, अपने परिवार वालों के पास चले गए। अपनी एक पोस्ट के जरिये, अभिनेता ने बताया की उनका टेस्ट निगेटिव आया है और 17 दिन होम क्वारैंटाइन रहने के बाद वे पुणे अपने परिवार के पास चले गए हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में पैनिक अटैक की बात भी रखी।
हालांकि, पार्थ मुंबई की जिस बिल्डिंग में रहते हैं वहां के मेंबर्स को पार्थ का यूं घर से बाहर निकलना सही नहीं लगा। मुंबई स्थित गोरेगाव इलाके के डीबी वुड्स को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड बिल्डिंग के सेक्रेटरी ने बीएमसी (बृहनमुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन) को लिखित तौर पर पार्थ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
पार्थ के हेल्पर अब भी संक्रमित
कंप्लेंट के मुताबिक पार्थ के अलावा उनके हेल्पर सुनील साहू भी कोरोना संक्रमित थे। एक तरफ जहां पार्थ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वही दूसरी तरफ सुनील का रिपोर्ट अब भी पॉजिटिव हैं। 14 दिन खत्म होने के बाद, बीएमसी के अधिकारीयों ने फ्लोर तो अनसील कर दी थी लेकिन पार्थ के घर का इलाका अब भी सील्ड था। अधिकारीयों ने जिस फ्लोर पर पार्थ रहते हैं वहां से सभी रेसिडेंट्स को 31 जुलाई तक घर से बाहर ना निकलने का आदेश दिया था। लेकिन पार्थ ने इस आदेश का उल्लंघन किया और वे बिल्डिंग से बाहर निकलकर पुणे चले गए।
पार्थ ने सभी रेसिडेंट्स की जिंदगी रिस्क में डाल दीः शिकायत
कंप्लेंट के मुताबिक पार्थ ने सोसाइटी के सभी रेसिडेंट्स की जिंदगी को रिस्क पर रखकर बिल्डिंग का एलीवेटर भी इस्तेमाल किया जोकि गलत हैं। सेक्रेटरी ने बीएमसी से पार्थ के खिलाफ सख्त करवाई करने की अपील की हैं।
कई ट्विटर यूजर्स ने पार्थ पर बीएमसी के आदेश का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। हालांकि पार्थ ने अपने बचाव में कहा है कि वे नियम से ज्यादा दिन तक क्वारैंटाइन रहे हैं। पार्थ से इस खबर की पुष्टि के लिए हमने उनसे संपर्क करने की कोशिश की हालांकि वे अनुपलब्ध रहे।
जुलाई 12 को पार्थ के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई। अभिनेता ने खुद अपनी पोस्ट में खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मुझे कोरोना के हल्के लक्षण थे और मैंने अपने आपको टेस्ट कराया और मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं उन लोगों से भी गुजारिश करूंगा कि वह भी अपना कोविड-19 का टेस्ट करवा लें जो बीते दिनों में मेरे आसपास रहे हैं। बीएमसी मेरे साथ लगातार संपर्क में है और डॉक्टर्स के दिशा-निर्देशों के बाद मैं सेल्फ क्वारैंटाइन में हूं। मैं सभी लोगों के साथ के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। आप सभी लोग सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें।’