स्वास्थ्य विभाग की ओर से केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि पश्चिम बंगाल में 976 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को भी कोविड-19 के मामलों में वृद्धि जारी रही, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 15,89,042 हो गई। दुर्गा पूजा के बाद बंगाल में कोरोना संक्रमण में हुई तेज बढ़ोतरी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने चिंता जताई है। उन्होंने बंगाल के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम को पत्र लिखा है।
मंगलवार से ताजा मामलों की संख्या 170 और सोमवार से 171 बढ़ गई। पूर्वी राज्य ने रविवार को 989 और शनिवार को 974 नए कोरोनो वायरस मामले दर्ज किए थे। 15 अक्तूबर को बंगाल में दुर्गा पूजा उत्सव समाप्त हो गया था। अब डॉक्टरों ने कोविड-उपयुक्त प्रोटोकॉल को लेकर चिंता जाहिर की है।
पिछले चार दिनों में 248, 229, 273 और 268 के मुकाबले कोलकाता में बुधवार को सबसे अधिक 272 नए मामले दर्ज किए गए हैं। पड़ोसी उत्तर 24 परगना जिले ने दिन के दौरान 159 ताजा मामले दर्ज किए हैं। पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य सचिव को 22 अक्तूबर को लिखे एक पत्र में, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पिछले 30 दिनों में राज्य में दर्ज किए गए नए कोरोनो वायरस मामलों और मौतों पर चिंता व्यक्त की थी।
पिछले 24 घंटों में राज्य में 15 मौतें दर्ज होने के बाद कोविड-19 की मौत का आंकड़ा बढ़कर 19,096 हो गया। 15 लोगों की मौत में से चार शहर और जलपाईगुड़ी जिले से हैं। इसमें कहा गया है कि उत्तर 24 परगना में तीन मौतें हुईं जबकि दक्षिण 24 परगना और नदिया जिलों में दो-दो लोगों की मौत हुई।
पश्चिम बंगाल ने मंगलवार से अब तक 837 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं, जिससे डिस्चार्ज दर 98.30 प्रतिशत हो गई है। राज्य में अब तक 15,61,973 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। अब सक्रिय मामलों की संख्या 7,973 है।
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के लिए 43,222 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद नैदानिक परीक्षणों की कुल संख्या 1,90,39,301 हो गई है।