पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक स्कूल में क्वारंटीन केंद्र खोलने के मुद्दे पर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना पारुई थाने के तालिबपुर गांव में शनिवार रात को हुई। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में घायल एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। इस घटना की जांच की जा रही है। गांव में भारी तादाद में सुरक्षा बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है। मृतक की पहचान सैफुद्दीन उर्फ श्यामबाबू के तौर पर की गई है।
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिए गांव के स्कूल में क्वारंटीन केंद्र खोलने का फैसला किया था। लेकिन ग्रामीणों का एक गुट इसका विरोध कर रहा था जबकि दूसरा गुट इसके समर्थन में था। इस वाद-विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया और दोनों ओर से बम फेंके गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।