File photo
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद कस्बा में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पत्नी को पहले बेरहमी से पीटा और बाद में उसके चार गोलियों से भून दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी पति घर का ताला लगा कर फरार हो गया।
रविवार रात हत्यारोपी पति ने अपने चचेरे साले को फोन कर घर में लाश होने की सूचना दी। सोमवार सुबह जब मृतका के परिजन पहुंचे तब घर पर ताला लटका था। दरवाजे के समीप ही एक मास्क में लिपटी हुई चाबी रखी हुई थी। अंदर कमरे में महिला की लाश खून से लथपथ देखकर सभी सन्न रह गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
मूलरूप से मैनपुरी के थाना कुर्रा क्षेत्र अंतर्गत गांव अंवापुरा निवासी यतेंद्र कुमार पुत्र रामदत्त आगरा में डॉयल 112 पर तैनात है। यतेंद्र पिछले चार साल से शिकोहाबाद की आवास विकास कॉलोनी में पत्नी और बच्चों के साथ किराए के एक मकान में रह रहा था। दो साल पूर्व उसने यहीं प्लाट लेकर अपना मकान बना लिया। यह मकान यतेंद्र की पत्नी सरोज (34) के नाम था।
सरोज अपनी तीन बेटियां आकांक्षा (10), आर्ती (8) और अन्या (4) के साथ रहती थी। यतेंद्र घर पर आता जाता रहता था। मृतका के पिता रामप्रकाश के अनुसार रविवार सायं उन्होंने बेटी को फोन लगाया, लेकिन उसका फोन नहीं उठा। उन्होंने बताया कि रात नौ बजे के करीब यतेंद्र ने उनके भतीजे योगेंद्र को फोन कर सरोज उर्फ पिंकी की हत्या की जानकारी दी। जिसके बाद परिवार में चीख पुकार मच गई।
सोमवार सुबह रामप्रकाश परिवार के लोगों के साथ शिकोहाबाद आवास विकास कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचे तो घर पर ताला लगा हुआ था। इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी इन्दुप्रभा भी पहुंच गईं। हत्यारोपी ताला लगाने के बाद चाबी को दरवाजे के पास ही मास्क में छिपा कर रख गया था।
पुलिस ने ताला खोला और अंदर देखा तो महिला खून से लथपथ पड़ी थी। पुलिस के अनुसार हत्या करीब 24 घंटे पहले की गई थी। शव देख परिवार में चीखपुकार मच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।