नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस पायल रोहातगी को सोशल मीडिया पर लिखे गए कमेंट के आधार पर राजस्थान पुलिस ने डिटेन कर लिया है और उन्हें हिरासत में लेकर बूंदी लेकर जा रही हैl ऐसे में उनके फियांसे संग्राम सिंह से जब जागरण डॉट कॉम ने संपर्क कियाl तब उन्होंने कांग्रेस और राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के प्रति बहुत ही आक्रोश व्यक्त कियाl उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार पायल रोहातगी के खिलाफ दुर्भावना से ग्रसित होकर द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रही हैंl
संग्राम सिंह ने कहा, ‘पायल रोहातगी को राजस्थान पुलिस को गिरफ्तार कर लिया हैंl यह राजस्थान की कांग्रेस सरकार का दुर्भावनापूर्ण और द्वेष से उठाया हुआ कदम हैंl यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के भी खिलाफ हैंl मैं भी बूंदी जा रहा हूंl पायल को कल कोर्ट में पेश किया जाएगाl’
पायल रोहातगी ने अपनी गिरफ्तारी के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मुझे राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैंl मैंने गूगल से जानकारी लेकर मोतीलाल नेहरु पर एक वीडियो बनाया थाl अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक मजाक हैं
l’वहीं इस बारे में राजस्थान बूंदी की एसपी ममता गुप्ता से जब जागरण ब्यूरो हेड मनीष गोधा ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘बूंदी के कॉंग्रेस कायकर्ता ने पायल रोहातगी के खिलाफ 10 अक्टूबर को आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया था। पायल को अहमदाबाद से हिरासत में लेकर बूंदी लाया जा रहा है।’
सोशल मीडिया पर भी संग्राम सिंह बहुत एक्टिव नजर आए और उन्होंने लिखा, ‘यह कांग्रेस के राज्य में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हाल हैl प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कृपया कर इस मामले को देखेंl’ गौरतलब है कि यह पहली बार है जब किसी मामले में पायल रोहातगी को पुलिस ने हिरासत में लिया हैl अब देखना यह है कि यह मामला कहां तक जाता हैl सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो चुकी है और जंगल की आग की तरह बड़ी तेजी से फैलती जा रही हैl