नई दिल्ली। इंटरनेट का इस्तेमाल हर किसी की जरूरत बन गया है और सभी हाई-स्पीड डेटा ऐक्सेस करना चाहते हैं। स्मार्टफोन कंपनियां भी इसके आसपास इनोवेशंस करती रहती हैं और बेहतर की रेस में लगी हैं। नए फीचर्स के साथ बेहतर टेक्नॉलजी और इंटरनेट स्पीड देने का काम ढेरों कंपनियां कर रही हैं लेकिन ओप्पो इस रेस में आगे निकल सकता है। चाइनीज ब्रैंड ओप्पो अपने फ्यूचर स्मार्टफोन्स में Li-Fi टेक्नॉलजी दे सकता है।
फिलहाल वाई-फाई की मदद से यूजर्स अपने फोन और बाकी डिवाइसेज में डेटा ऐक्सेस करते हैं और Li-Fi इससे करीब 100 गुना तक ज्यादा तेज है। Li-Fi दरअसल खास टेक्नॉलजी है, जिसमें डेटा ट्रांसफर LEDs की मदद से होता है। खास बात यह है कि लाइट सोर्स के काफी डिम होने पर भी Li-Fi टेक काम करता है और लाइट इतनी डिम हो जाती है कि इंसानी आंखों से दिखाई नहीं देती।
ओप्पो ने चीन में लिया पेटेंट
LetsGoDigital की ओर से नई रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ओप्पो ने चाइना में इस टेक्नॉलजी का पेटेंट लिया है और यह पेटेंट पब्लिश हो चुका है। कंपनी ने फोन्स में नया टेक मिलेगा और इसके लिए एक छोटा सेंसर बैक पैनल पर दिया जा सकता है। फोन्स में मिलने वाला सेंसर किसी चौकोर कैमरा लेंस जैसा दिखेगा लेकिन इसका मकसद कनेक्शन देना होगा।
मिलेगा लो-लेटेंसी का फायदा
ओप्पो केवल Li-Fi का इस्तेमाल ही तेज इंटरनेट स्पीड के लिए नहीं करेगा और लो-लेटेंसी का फायदा भी उठाएगा। सामने आए पेटेंट के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है कि नई टेक्नॉलजी को 5G की तरह ही कैरेक्टराइज किया गया है और इसकी मदद से हाई-रेजॉलूशन इमेजेस और विडियो हाई-फ्रेम रेट पर ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा। इसी तरह ऑडियो और बाकी मीडिया फाइल्स भी कई गुना तेज स्पीड से सेंड और रिसीव किए जा सकेंगे।