नई दिल्ली। देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या कुल मिलाकर 2902 हो गई है, जबकि 2650 लोग अभी भी इस वायरस से संक्रमित हैं। वहीं 183 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं और देश भर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 68 तक पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शनिवार (4 अप्रैल) को नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
मंत्रालय के मपताबिक, “दिल्ली स्थित निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने वालों में अब तक 17 राज्यों के कुल 1023 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जो कि देश में कोविड-19 के कुल मामलों का 30 प्रतिशत है।” लव अग्रवाल ने कहा कि गुरुवार (3 अप्रैल) से अब तक पिछले 24 घंटों में 601 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौतें भी हुई हैं।