नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में जारी लॉकडाउन के बीच बिहार की ज्योति कुमारी इन दिनों सुर्खियों में है। दरअसल, ज्योति ने गुरुग्राम से बिहार की यात्रा साइकिल से पूरी की है। ये दूरी करीब 1200 किमी की है, मगर ज्योति ने हिम्मत दिखाते हुए अपने बीमार पिता को साइकिल पर पीछे बिठाया और लाॅकडाउन के बीच घर तक पहुंचाया। ज्योति के इस हौसले को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने टि्वटर पर ज्योति की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया, “15 साल की ज्योति कुमारी, अपने घायल पिता को साइकिल के पीछे बिठा 7 दिनों में +1,200 किलोमीटर की दूरी तय कर अपनी अपने घर ले गई। धीरज और प्रेम के इस खूबसूरत करतब को देखना अच्छा लगा।’
भारतीय साइकिलिंग फेडरेशन ने भी बिहार की इस बेटी के जज्बे की तारीफ की है। ज्योति के हौसले और सहनशक्ति की हर कोई तारीफ कर रहा है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ज्योति को एक लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है ।