नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने देश से मदद की अपील की तो लोग दिल खोलकर दान दे रहे हैं। राष्ट्रपति से लेकर आम आदमी तक सभी अपनी क्षमता के मुताबिक पीएम-केयर्स फंड में दान दे रहे हैं। लेकिन इस बीच ठग भी सक्रिय हो गए हैं। ठगों ने पीएम की ओर से जारी यूपीआई आईडी से मिलते जुलते आईडी बना लिए हैं और इन्हें सोशल मीडिया और वॉट्सऐप के जरिए सर्कुलेट किया जा रहा है।
पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से भी लोगों को सावधान किया गया है। इसमें कहा गया है कि पीएम केयर्स के नाम पर फर्जी यूपीआईडी से सावधान रहें। पीएम केयर्स फंड का असली यूपीआई आईडी pmcares@sbi है।
इससे पहले एक फर्जी यूपीआई आईडी की शिकायत दिल्ली पुलिस और सीबीआई तक भी पहुंची है। इसके बाद पुलिस और बैंक अधिकारी तुरंत हरकत में आए। पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर बैंक अधिकारियों की मदद से इस फर्जी आईडी को बंद करवा दिया। फिलहाल पुलिस इस आईडी को बनाने वाले की तलाश की जा रही है।