सोशल मीडिया पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को एक बार फिर से फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह यह है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद उन्होंने बृहस्पतिवार को व्यक्तिगत तौर पर मीडिया टीम के साथ एक बैठक बुला ली। इस बैठक में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री सहित छह लोग शामिल हुए।
वहीं, पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री शिबली फराज ने अपने ट्विटर अकाउंट से बैठक की तस्वीर साझा कर दी। तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने बकायदा इसे कैप्शन भी दिया- प्रधानमंत्री इमरान खान मीडिया टीम के साथ बानी गाला में बैठक करते हुए। बस फिर क्या था, इस बैठक की तस्वीर वायरल हो गई और इमरान खान को सोशल मीडिया यूजर्स की आलोचनाओं का सामना करना पड़ गया। सोशल मीडिया पर एक के बाद एक लोग इस बैठक को लेकर प्रतिक्रिया देने लगे और खान को लताड़ने लगे।
एक ट्विटर यूजर ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की तस्वीर शेयर कर दी और लिखा कि कोरोना की चपेट में आने के बाद कैसे उन्होंने वर्चुअल बैठक की। उसने लिखा, ‘भाई कैसे बुद्धिमान और संवेदनशील सरकारें काम करती हैं जब उनका प्रमुख बीमार हो, खुद की और दूसरों की हिफाजत करते हुए।’
वहीं, दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि अगर मीटिंग की भी गई थी, तो उसकी तस्वीर जारी करने की क्या जरूरत थी। उसने कहा, ‘एक ऐसे देश में जहां लोग पहले मास्क पहनने से इंकार करते हैं, ऐसा संदेश देना भयानक है। कोविड-19 को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।’
ट्विटर पर एक शख्स मजाक उड़ाते हुए पूछा, ‘क्या उन्हें जूम मीटिंग की जरूरत है या रूम मीटिंग की? बहुत अजीब बात है दुनिया के लिए और यह वास्तव में पाकिस्तान का कोविड-19 से मुकाबला करने का दृष्टिकोण और समझ को दर्शाता है।’
हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि वायरल तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि बैठक में हर शख्स मास्क पहने हुए है और एक-दूसरे से दूरी बनाकर भी बैठा है। बावजूद इसके लोग प्रधानमंत्री की आलोचना कर रहे हैं और उनके द्वारा व्यक्तिगत तौर पर बैठक बुलाए जाने को एक गैर जिम्मेदाराना हरकत बता रहे हैं क्योंकि उन्हें कोरोना पॉजिटिव हुए अभी चंद दिन ही हुए हैं।
आम तौर पर खतरनाक वायरस से संक्रमित होने वाले लोग वर्चुअली मीटिंग करते हैं और दूसरों से खुद को अलग-थलग रखते हैं। उल्लेखनीय है कि साइनोफार्म की कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लेने के एक दिन बाद संक्रमण पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली थी।