नई दिल्ली। भारत माता के वीर सपूत, अप्रतिम योद्धा, साहस व वीरता के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। शनिवार को महाराणा प्रताप को नमन करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, भारत माता के महान सपूत महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। देशप्रेम, स्वाभिमान और पराक्रम से भरी उनकी गाथा देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।
वहीं योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीटर पर लिखा, अप्रतिम साहसी, कुशल सेनानायक, त्याग व बलिदान की उज्ज्वल कीर्ति पताका,स्वाधीनता के अमर स्वर, राष्ट्र नायक,वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पावन जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। महाराणा के स्वाधीन व्यक्तित्व की आभा,सदियों तक श्मानवता के संघर्षश् को दीप्त एवं हमारा पथ प्रदर्शित करती रहेगी।
जीवन भर मुगलों से लोहा लेते रहे महाराणा
बता दें कि अद्भुद साहस व स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप को आज भी हर भारतीय बडे आदर के साथ याद करता है। महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को राजस्थान के कुम्भलगढ़ में हुआ था। महाराणा प्रताप ने अपने जीवन के अंतिम समय तक मुगलों की आधीनता नहीं स्वीकार की। उन्होंने कई बार युद्ध में मुगलों को हराया।
मेवाड़ के सिसोदिया राजवंश में जन्मे महाराणा प्रताप महाराणा उदय सिंह के पुत्र थे। 56 वर्ष की उम्र में मुगल बादशाह अकबर से लोहा-लोहा लेते-लेते 19 जनवरी सन 1597 में महाराणा प्रताप वीरगति को प्राप्त हो गए।