नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्यप्रदेश में स्थापित रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना का वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी जिस परियोजना को कल सुबह 11 बजे राष्ट्र को समर्पित करेंगे, वह एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना है। इसकी क्षमता 750 मेगावाट है। पीएम मोदी ने ट्टीट कर इसकी जानकारी दी है।
पीएम मोदी ने लिखा, कल सुबह 11 बजे मैं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रीवा, मध्यप्रदेश में 750 मेगावाट की सौर परियोजना का उद्घाटन करूंगा। यह परियोजना 2022 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को गति प्रदान करती है।
इस परियोजना में एक सौर पार्क के अंदर स्थित 500 हेक्टेयर भूमि पर 250 मेगावाट की तीन सौर उत्पादन इकाइयां शामिल हैं।