नई दिल्ली। कोरोना को लेकर हर स्तर पर एहतियात के साथ साथ सरकार के स्तर से सलाह मशविरा भी तेज हो गया है। खुद प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की है कि बहुत जरूरी न हो तो यात्रा न करें। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के मंत्रियों की विदेश यात्राओं पर भी रोक लगा दी गई है। हालांकि यह भी आश्वस्त किया है कि इससे घबराने जरूरत नहीं है। हर स्तर पर कदम उठाए गए हैं और उठाए जाते रहेंगे।
देश में अब तक कोरोना के 73 मामले सामने आ चुके है। इनमें 56 भारतीय है, जबकि 17 विदेशी यात्री है। साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को निगरानी में रखा गया है। इस बीच दुनिया के करीब 120 देशों में कोरोना रिपोर्ट हो चुका है। भारत में भी यह 12 राज्यों में किसी न किसी रूप में पहुंच चुका है।
इस बीच पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘घबड़ाहट को न कहें और सावधानियों को हां कहें।’ गुरूवार को केंद्रीय स्वास्थ्य, गृह और उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों ने कोरोना के खिलाफ तैयारियों को साझा किया। साथ ही बताया कि हर स्तर पर सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एक लाख से ज्यादा किट उपलब्ध है। साथ ही जांच के लिए देश भर में 52 सेंटर काम कर रहे है, जबकि 56 अन्य सेंटरों पर नमूने लिए जा रहे है।