नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में दूसरी बार लॉकडाउन बढ़ाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राज्यो के मुख्यमंत्रियों के साथ सोमवार (27 अप्रैल) को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विचार विमर्श करेंगे। दूसरी बार बढ़ाए गए दो हफ्ते के लॉकडाउन की अवधि 3 मई को समाप्त हो रही है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 पर राज्य के हालत को लेकर उनसे चर्चा कर सकते हैं और अगले कदमों के बारे में राज्यों का सुझाव जान सकते हैं।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते देश को पहली बार लॉकडाउन करने का ऐलान पीएम मोदी ने 24 मार्च को किया था और 25 मार्च से तीन हफ्ते यानि 14 अप्रैल के लिए लॉकडाउन लागू किया गया। लेकिन, लगातार कोरोना के नए आने के देखने के बाद इसे और 2 हफ्ते के लिए बढ़ाकर 3 मई तक किया गया। ऐसे में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।