नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के प्रभाव की फिर से समीक्षा की है। इसके साथ ही महामारी के कारण सबसे अधिक प्रभावित सेक्टर्स के लिए दूसरे राहत पैकेज की संभावना भी बढ़ गई है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण छोटे उद्योगों से लेकर एविएशन सेक्टर तक को नुकसान पहुंचा है और लाखों नौकरियों पर संकट मंडरा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ इसी मुद्दे पर चर्चा की है।
यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के कारण कई एजेंसियों ने हाल ही में मौजूदा वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ के अपने अनुमान में भारी गिरावट की है। पीएम की इस बैठक में अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा हुई है। सूत्रों के अनुसार, बैठक में भविष्य में आने वाली चुनौतियों के बारे में प्रमुखता से चर्चा हुई है।