लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को पुलिस की हिरासत में एक युवक की गोमतीनगर विस्तार थाने के लॉकअप में मौत हो गई। पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत का मामला सामने आते ही पुलिस अधिकारियों थाने में अधिकारियों का जमावड़ा लग गया। पुलिस के मुताबिक युवक पर एक रिटायर्ड डीआईजी के मकान में घुसकर चोरी करने का आरोप लगा था। जिसके बाद उसे पकड़कर थाने लाया गया था। फिलहाल इस मामले में चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
बताया जा पुलिस की लापरवाही से युवक ने लॉकअप के अंदर सुसाइड किया तब चुपचाप पुलिस लेकर लोहिया हॉस्पिटल पहुंची। लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने उमेश मृत घोषित कर दिया। यह सूचना जब मीडिया में वायरल हुई तो पुलिस के अधिकारियों ने मामले को सही बताया है। शव को तत्काल कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं।
एडिशनल इंस्पेक्टर समेत चार निलंबित
अतिरक्त लखनऊ पुलिस कमिश्नर संजय सिंघल ने गोमतीनगर विस्तार थाने में सुसाइड मामले में एडिशनल इंस्पेक्टर,नाईट ऑफिसऱ, हेड मुहर्रिर और संतरी को निलंबित कर दिया हैं। पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले के जांच के निर्देश दिए हैं जिसके बाद और पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही हो सकती हैं।