क्षेत्राधिकारी बीकेटी बीनू सिंह ने बताया कि नई मंडी मुजफ्फरनगर के शेरनगर निवासी मोहम्मद सलीम ने पुलिस को सूचना दी कि वह अपने ट्रक (यूपी 14 एटी 3944) से दशहरा वाली रात मंगलवार को अकेला ट्रक लेकर कुर्सी रोड से सितारगंज उत्तराखंड जा रहा था। रात करीब 12:00 बजे एक बोलेरो सफेद रंग किस पर लाल नीली बत्तियां लगी थी तथा पुलिस शीशा बम्पर पर लिखा था। जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं दर्ज था। जो इटौंजा से कुर्सी की तरफ गलत साइड में चलकर उसके ट्रक को रोक लिया और दो तीन लोग उतरे उन्होंने ट्रक रुकवा कर कहा कि गाड़ी में साहब बैठे हैं हम लोग पुलिस हैं। अपने सभी कागज ले चलो। इस पर ट्रक चालक ने उतरकर माल की बिल्टी दी तथा 500 रुपये की बोलेरो में बैठे एक व्यक्ति ने मांग की। पीड़ित ने असमर्थता दिखाई तो 500 रुपये व बिल्टी के कागज फर्जी पुलिस वालों ने ले लिए और धमकाते हुए जबरदस्ती लेकर चले गए और कहा इतने पैसों में काम नहीं चलेगा और रुपए दो नहीं तो मेरे पीछे पीछे गाड़ी लेकर आओ। इस पर कुछ देर ट्रक को स्टार्ट करके लाइट बंद कर ड्राइवर खड़ा हो गया। जब बोलेरो कुर्सी रोड की तरफ चली गई। तब पीड़ित ड्राइवर डर कर खड़ा हो गया और धीरे-धीरे छोटू ढाबा पर अपना ट्रक खड़ा कर पंचर बनवाने लगा। तभी एक ट्रक चालक आया उसने पूछा कि आप किधर से आए हो। पीड़ित ने बताया कि कुर्सी रोड होकर आया हूं। चालक ने बताया कि एक बोलेरो सवार लोगों द्वारा मुझसे भी 50 रुपये लिए गए थे। वह ट्रक चालक खाना खाकर चला गया। पीड़ित ने बताया कि ट्रक से टायर पंचर हो जाने के कारण वह खड़ा था फिर ट्रक का पंचर बनवा कर पुलिस को सूचना दिया।
पुलिस की बत्ती और लोगो लगी बोलोरो से रात में ट्रकों से वसूली करने वाले पांच नकली पुलिसवाले गिरफ्तार
लखनऊ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी बख्शी का तालाब बीनू सिंह के नेतृत्व में इटौंजा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पांच फर्जी कथित पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए फर्जी पुलिस वालों के पास से एक सफेद रंग की बिना रजिस्ट्रेशन की बोलेरो कार बरामद हुई है। जिस पर पुलिस की लाल नीली बत्तियां और पुलिस लिखा हुआ था। पकड़े गए अभियुक्त भारी वाहनों से रात में खुद को पुलिसकर्मी बताकर गाड़ी रोक कर अवैध वसूली कर रहे थे। अभियुक्तों के पास से पुलिस टीम ने वसूली के 550रुपये भी बरामद किए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ एक ट्रक चालक की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने पांचों को जेल भेज दिया गया।
ट्रक ड्राइवर की इस सूचना पर सक्रिय हुए इस्पेक्टर इटौंजा नंदकिशोर अपनी टीम में उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पटेल, उपनिरीक्षक अमीर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक रविशंकर और कांस्टेबल फरीद अहमद, अमरदीप कुमार को लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घेराबंदी करके एक बोलेरो कार को पकड़ लिया। बोलेरो कार में पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस्पेक्टर नंदकिशोर ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम राहुल उर्फ रवि कुमार, मनोज यादव निवासी देवरा करुआ घुंघटेर बाराबंकी, नरेंद्र यादव, राजेश यादव और शुभम यादव निवासी विश्राम पुरवा इटौंजा बताया है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पांचों को जेल भेज दिया गया है।