लखनऊ। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मीरजापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को मरणोपरान्त भारत रत्न देने की मांग की है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने शुक्रवार को चौधरी चरण की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह मांग की। अनुप्रिया पटेल ने चरण सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा, आजाद भारत में सच्चे मायने में किसानों के दुःख-दर्द को यदि किसी ने समझा तो वह चौधरी साहब ही थे। कहा कि चौधरी साहब जीवन के अंतिम क्षण तक किसानों के हक-हुकूक के लिए संघर्ष करते रहे। चौधरी साहब ने ही वास्तव में कृषि से संबंधित समस्याओं को समझा और किसानों को उनका हक दिलाया। अतः किसानों के मान-सम्मान के लिए चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए। इससे देश के किसान भाई खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे।
पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व एमएलसी आशीष पटेल व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जमुना प्रसाद सरोज ने भी चरण सिंह को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने किसानों के मसीहा को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए कहा, चौधरी साहब जीवन भर किसान एवं ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए चिंतित रहे। उन्होंने किसानों को उनका अधिकार दिलाया। उन्होंने कहा कि चौधरी साहब के बताए रास्ते पर ही चलकर सही मायने में गांव का विकास हो सकता है।