बस्ती| विकास क्षेत्र रुधौली के ग्राम पंचायत मझौआ कला प्रथम में प्रधान पद के लिए सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराया गया। मझौवा कला प्रथम में दो बूथ और औराडीहा में एक बूथ बनाया गया था। कुल 1587 मतदाताओं में से 876 लोगों ने मतदान किया। जिसमें 448 पुरुष व 428 महिला शामिल हैं। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव मय फोर्स मतदान स्थल पर दिन भर डटे रहे। सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार प्रमोद कुमार मतदान स्थल की गतिविधियों का जायजा लेते रहे। उनकी निगरानी में मतदान पेटियों को सील कर ब्लाक मुख्यालय रुधौली पर जमा किया गया।
गौर ब्लाक में पंचायत के उपचुनाव में इटबहरा ग्राम प्रधान पद के लिए मतदान हुआ। आरओ रमेश गुप्ता ने बताया कि दो बूथों पर कुल 59.80 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुल 918 मतदाताओं में से 549 ने मतदान किया। सेक्टर मजिस्ट्रेट खंड विकास अधिकारी प्रभाशंकर चौबे, एआरओ अवर अभियंता डीआरडीए विक्रमजोत रहे। प्राथमिक विद्यालय इटबहरा के दो बूथों पर पोलिग हुई।