चित्रकूट मानिकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रसव के उपरांत प्रसूता की मौत हो गई जबकि नवजात पूरी तरह से स्वस्थ है। खरौंध गांव निवासी राजरानी को तेज प्रसव दर्द होने पर परिजनों ने रविवार की शाम को मानिकपुर सीएचसी में भर्ती कराया था।
प्रसूता के ससुर शत्रुघ्न ने आरोप लगाया कि मौजूद डॉक्टर व स्टाफ ने पूरी तरह से नॉर्मल डिलीवरी होने का भरोसा देकर भर्ती किया देर शाम को प्रसूता ने नवजात को जन्म नवजात पूरी तरह से स्वस्थ है। प्रसव उपरांत लगभग 1 घंटे बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई।
परिजनों ने आरोप लगाया कि तबीयत खराब होने और अधिक रक्तस्राव होने के बावजूद मौजूद स्टाफ और डॉक्टर ने प्रसूता को रेफर नहीं किया । कुछ देर बाद प्रसूता की मौत हो गई ।इस मामले की शिकायत सीएमओ से की गई है ।सीएमओ डॉ विनोद कुमार ने कहा कि सीएचसी के प्रभारी डॉ राजेश से पूरे मामले की जानकारी मांगी गई है ।पुलिस ने शव का पंचनामा का पोस्टमार्टम को भेजा है