नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन में स्टार्स भी अपने घरों में कैद है। वहीं दूसरी तरफ देशभर से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। प्रवासी मजदूर हजारों किलोमीटर पैदल ही चलकर घर जाने को मजबूर हो रहे हैं।मजदूरों के पैदल घर की तरफ निकलने के पीछे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का पूरी तरह बंद होना भी है। वहीं रोडवेज बसों में कंडक्टर व ड्राइवर द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। जिसके बाद जावेद अख्तर का भी गुस्सा फूट पड़ा है। जावेद अख्तर ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर कई अहम सवाल उठाए हैं।
जावेद ने अपने ट्वीट में लिखा 30 जून तक ट्रेन नहीं चलाने का क्या मतलब है? प्रवासी मजदूर वापस अपने घर जाना चाहते हैं और वापस जाने का उन्हें पूरा अधिकार भी है। लेकिन विशेषाधिकार प्राप्त वर्ग सस्ती लेबर को जाने नहीं देना चाहता। गलत तरीके से उनके रास्ते को रोकने की कोशिश करके हम उन्हें बंधुआ मजदूरी में बदलने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।
हालांकि सरकार लगातार प्रवासी मजदूरों की समस्या हल करने के लिए नए कदम उठा रही है। वहीं प्रधानमंत्री देश की अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा भी की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज की दूसरी किस्त भी जानकारी दी है। इसके बाद पीएम मोदी ने विश्वास जताया है कि इससे प्रवासी मजदूरों को भी लाभ मिलेगा।