प्रयागराज। संगमनगरी में कोरोनावायरस ने नैनी सेंट्रल जेल में भी अपनी दस्तक दे दी है। यहां का एक अंडर ट्रायल कैदी कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके साथ तीन अन्य पाजिटिव मरीज मिले, जिसमें एक की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं मिली है। चारों संक्रमितों को लेवल थ्री एसआरएन हॉस्पिटल भेज दिया गया है। जेल में कोरोना के पहुंचने से बंदी रक्षकों से लेकर कैदियों और आला अधिकारियों तक के होश उड़े हैं। हालांकि जेल के पुरानी महिला बैरक में बने क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया ये कैदी बाहरी कैदियों के संपर्क में नहीं आया था, लेकिन इसे जेल तक लाने और यहां पर उस वार्ड में रखे गए अन्य कैदियों में खलबली जरूर मच गई है।
बीते 24 व 27 मई को नैनी जेल के अंदर कुल 180 बंदियों और 25 जेल कर्मियों के कोरोना जांच का सैंपल लिया गया था। 30 मई को इनमें से 96 कैदियों की रिपोर्ट आई। जिनमें 95 कैदियों की रिपोर्ट निगेटिव और एक विचाराधीन कैदी इमरान खान (25) निवासी लाल कालोनी, तुलसीपुर, करेली की रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। जिसके बाद जेल में हडकंप मच गया। आनन-फानन में पॉजिटिव मिले विचाराधीन कैदी को एंबुलेंस से लेवल 3 एसआरएन हास्पिटल भेज दिया गया। जिस क्वारैंटाइन वार्ड में उसे रखा गया था, वहां 16 मई से 30 मई तक जेल भेजे गए सभी 109 विचाराधीन कैदियां को उसी वार्ड में और उस वार्ड में ड्यूटी करने वाले छह बंदीरक्षकों को होम क्वारैंटाइन कर दिया गया है। साथ में बंदीरक्षकों और उनके संपर्क में आए लोगों की सेंपलिंग भी कराई जा रही है।