प्रयागराज। संगम तट के पास परेड मैदान पर 29 फरवरी को होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 60 करोड़ रुपये के उपकरण दिव्यांगों को वितरित करेंगे। इसमें 75 फीसद बजट केंद्र और 25 फीसद सांसद-विधायक निधि का होगा। इस समारोह में लगभग 30 हजार दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए जाने की तैयारी है।
समारोह की तैयारी में जुटे विभागीय अधिकारी
समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैैं। विभागों और अफसरों को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैैं। समाज कल्याण और दिव्यांग कल्याण विभाग को नोडल बनाया गया है। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, नगर निगम, पीडीए, पंचायती राज विभाग, परिवहन विभाग, सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग को भी लगाया गया है। अब तक 26 हजार 126 दिव्यांगों की सूची तैयार हो गई है, जिन्हें उपकरण दिया जाना है। इसके अलावा कुछ लोग छूट गए हैैं, उनके सत्यापन के लिए सात फरवरी को कलेक्ट्रेट के पास मेरी लूकस इंटर कॉलेज में शिविर लगाया जाएगा।
मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के साथ अन्य उपकरण बांटे जाएंगे
बताया गया कि लगभग 30 हजार दिव्यांगों को उपकरण दिए जाने की तैयारी की जा रही है। इसमें लगभग सात सौ ऐसे दिव्यांग हैैं, जिनकी दिव्यांगता 80 फीसद से ज्यादा हैैं। इनको मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दी जाएगी। इसकी कीमत 37 हजार रुपये है। इसमें 25 हजार रुपये भारत सरकार देगी और 12 हजार रुपये सांसद व विधायक निधि से दिए जाएंगे। इसके अलावा कान की मशीन, छड़ी, चश्मा, बैशाखी, ट्राई साइकिल आदि उपकरण भी दिए जाएंगे।
12 सौ बसों को लगाया जाएगा दिव्यांगों को लाने और पहुंचाने में
– 07 सौ ट्रकों से मंगवाए जाएंगे दिव्यांगों को दिए जाने वाले उपकरण
– 2.5 लाख वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में आयोजित किया जाएगा समारोह
– 30 हजार दिव्यांगजनों को उपकरण दिए जाने की हो रही तैयारी
– 75 हजार कुर्सियां बैठने के लिए लगाई जाएंगी समारोह स्थल पर
– 06 पॉर्किंग स्थल बनाए जाएंगे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए जल्द ही प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से टीम आएगी। टीम कार्यक्रम स्थल समेत अन्य तैयारियों की समीक्षा करेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम की तैयारी परखने आएंगे। प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी भी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में रेल मंत्री पीयूष गोयल समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्री भी आएंगे।
नोडल अधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि परेड मैदान में 29 फरवरी को दिव्यांगों को उपकरण वितरण समारोह को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैैं। अभी तक 26 हजार से ज्यादा दिव्यांगों को सूचीबद्ध किया जा चुका है। कुछ और लोगों के नाम भी सूची में जोड़े जाएंगे।