मलप्पुरम। केरल जैसे शिक्षित राज्य में एक इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसे सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। ये घटना केरल के मलप्पुरम जिले की है। जंहा एक गर्भवती भूखी हथिनी भोजन की तलाश में जंगल के बाहर आ गई थी। भोजन की तलाश में वह गांव में भटक रही थी। यहां के कुछ स्थानीय लोगों ने उस गर्भवती भूखी हथिनी को अनानास के बीच पटाखे डालकर खिला दिए। कुछ ही देर में पटाखे फटने लगे। ये द्रश्य देख किसी भी शख्स के रोंगटे खड़े कर दे। जिसके कारण उसका मुँह और जीभ बुरी तरह चोटिल हो गई। इसके बाद भी वह किसी भी मनुष्य को नुक़सान नहीं पहुँचाती है, न कोई घर तोड़ती है। फिर पानी खोजते हुए वह नदी तक जा पहुँचती है। मुँह में जो जलन और दर्द महसूस हो रहा होगा उससे राहत पाने के लिए वो पानी में खड़ी हो जाती है लेकिन उसे दर्द से कोई राहत नहीं मिल पाई फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को जब इस घटना के बारे में पता चलता है तो वे उसे पानी से बाहर लाने की कोशिश करते हैं लेकिन हथिनी को शायद समझ आ गया था कि उसका अंत निकट है। इसलिए वो पानी से बाहर नहीं निकलती है कुछ घंटों बाद नदी में खड़े-खड़े ही वह दम तोड़ देती है।
आपको बता दें केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक बयान में कहा कि पर्यावरण मंत्रालय ने केरल में एक हथनी की मौत को गंभीरता से लिया है। इस घटना पर पूरी रिपोर्ट मांगी है। अपराधी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के ऑफिसर ने अपना दर्द बयां करते हुए फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘उसने (हथिनी)ने सभी पर भरोसा किया। जब वह अनानास खा गई और कुछ देर बाद उसके पेट में यह फट गया तो वह परेशान हो गई। हथिनी अपने लिए नहीं, बल्कि उसके पेट में पल रहे बच्चे के लिए परेशान हुई होगी, जिसे वह अगले 18 से 20 महीने में जन्म देने वाली थी।’ उनके इस पोस्ट के कारण ही ये बात मीडिया तक पहुंच पाई।
इससे हथिनी के साथ-साथ उसके पेट में पल रहा बच्चा भी मर गया। ऐसे में कुछ लोगों ने वन विभाग को सूचित किया। इस अमानवीय घटना को वन विभाग के एक कर्मचारी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था। अब इस घटना के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसके बाद लोगों में काफी गुस्सा है। लोग दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रही है।