लंदन। कोरोना वायरस से संक्रमित होने का सबसे ज्यादा खतरा हमारे फ्रंट लाइन वॉरियर्स यानि डॉक्टर, नर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स को है। कई डॉक्टर और नर्स इस जानलेवा वायरस की चपेट में आकर मारे जा चुके हैं। हाल ही में ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद एक गर्भवती नर्स की मौत हो गई, लेकिन उसकी बच्ची का जन्म सफलतापूर्वक हो गया। बच्ची की हालत ठीक है।
लंदन के एक अस्पताल ने यह जानकारी दी, जहां वह नर्स काम करती थीं। शहर के उत्तरी हिस्से में स्थित ल्यूटन एंड डंस्टेबल यूनिवर्सिटी अस्पताल के एक जनरल वार्ड में नर्स के रूप में काम करने वाली 28 साल की मैरी अग्यीवा अग्यपोंग की रविवार को मौत हो गई। यह नर्स गर्भवती थी और मरने से पहले उसने एक प्यारी-सी बच्ची को जन्म दिया। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या नवजात बच्ची को वायरस से संक्रमित पाया गया है या नहीं?