लखनऊ। जहां एक और कोरोनावायरस से लड़ते हुए लोगों को लॉक डाउन का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर सभी अभिभावकों को प्राइवेट स्कूलों की फीस की चिंता भी सता रही है इसी मुद्दे को लेकर आज लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया कि कोई भी प्राइवेट स्कूल किसी भी अभिभावक को अप्रैल मई और जून की फीस के लिए न तो मैसेज भेजेगा और न ही उन पर फीस जमा करने की का दबाव बनाएगा।
जिला प्रशासन ने प्राइवेट स्कूलों को सख्त निर्देश देते हुए कहां है की कोई भी स्कूल किसी भी बच्चे की 3 महीने की फीस के लिए नाजायज दबाव नहीं बनाएगा और फीस न जमा होने पर उस बच्चे का नाम नहीं कटेगा जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सख्त लहजे में स्कूलों को चेतावनी दी है कि कोई भी स्कूल इन 3 महीने की फीस न जमा होने पर बच्चे का नाम नहीं काट सकता है।
जिला प्रशासन का यह कदम अभिभावकों के लिए बहुत बड़ी राहत है वहीं जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने स्कूलों को ऑनलाइन शिक्षा देने के बाबत सुझाव दिए साथ ही उन्होंने कहा कि इन 3 महीनों की फीस को स्कूल आगे की फीस में जोड़कर ले सकता है।