प्रयागराज। प्रयागराज में स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मोहम्मद सादिक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। इसके बावजूद उन्हें परिवार सहित करेली स्थित वारंट इन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया है। लाकडाउन के 18 दिन तक अभी मात्र एक कोरोना पॉजिटिव प्रयागराज में मिला है। इस बीच प्रयागराज जंक्शन चौराहे से लेकर नखास कोना चौराहे तक का इलाका शुक्रवार की आधी रात से सील कर दिया गया। इस इलाके में अब्दुल्ला मस्जिद और मुसाफिर खाने में ठहरे साथ इंडोनेशियाई नागरिकों में से एक के कोरोंवायरस पॉजिटिव मिलने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग ने इस इलाके को सील कर दिया था।
मूलतः मऊ जनपद के दक्षिण टोला कोतवाली स्थित बुलाकी का पूरा निवासी मोहम्मद शाहिद इविवि के राजनीति विज्ञान विभाग में प्रोफेसर हैं। वह परिवार समेत शिवकुटी थाना के मेंहदौरी कॉलोनी में रहते हैं। प्रो. शाहिद 10 मार्च तक दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे।
वहां से प्रयागराज लौटने के बाद उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा भी कराई। पुलिस ने उनसे पहले पूछताछ की थी तो उन्होंने जमात में शामिल होने की बात से इन्कार कर दिया था। बुधवार को पुलिस ने सुबूत के साथ फिर पूछताछ की तो उन्होंने स्वीकार किया कि जमात में शामिल हुए थे।