लखनऊ। कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया को बदलकर रख दिया है। मोदी सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है। इसके चलते लोगों का कामकाज ठप हो गया है और प्रवासी मजदूर लगातार अपने घरों के लिए पलायन कर रहे हैं। कुछ मजदूरों को ट्रेन और बस से उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है। तो कुछ पैदल ही अपने घर जा रहे है। इस दौरान कई हादसे भी हुए है। फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों के कान में जू नहीं रेंग रही है। नशे में धुत होकर बस चला रहे हैं। ऐसा ही एक मामला और सामने आया है।जहां एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
यात्रियों को लेकर शुक्रवार सुबह लखनऊ से इलाहाबाद जा रही सिविल लाईन्स डिपो की रोडवेज बस UP70 DT-5338 मोहनलालगंज में बैरियर में घुस गई। इतना ही नहीं बैरियर को दूर तक घसीटते हुए चली गई। बैरियर पर तैनात पीआरवी जवानों ने बस का पूछा कर उसे रुकवाया। इस बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि बस कितनी तेज थी। जिसकी वजह से उसके अगले हिस्से में आग लग गई। वहीं आग को तुरंत बुझा लिया गया।
जहां सरकार मजदूरों को फ्री में घर पहुंचा रही है। वहीं कंडक्टर और ड्राइवर मजदूरों से किराया वसूल रहे हैं। PRV 0531 पर बैठे सब कमांडर विष्णू व पवन और संजीव चौधरी सराहनीय कार्य करते हुए गरीब मजदूरों का पैसा UP70 DT-5338 नंबर की सब के कंडक्टर से वापस कराया। मजदूरों ने पीआरवी जवानों ने कार्य सराहना की और धन्यवाद दिया।