नई दिल्ली। अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। इसकी जानकारी समाचार एजेंसी ने अस्पताल के डॉक्टर रमन शर्मा के हवाले दी है। दोनों व्यक्ति हाल ही में इटली से लौटे हैं। इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। इनको किसी से मिलने की अनुमति नहीं है। दोनों मरीजों को निगरानी में रखा गया है। पुणे से रिपोर्ट आने की प्रतिक्षा है।
इससे पहले जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमण की पहले मामले की पुष्टि हुई है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब 32 तक पहुंच गई। इस व्यक्ति का जम्मू में सरकारी मेडिकल कॉलेज में उपचार हो रहा है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआइ ने इसकी जानकारी दी है। इससे पहले प्रशासन ने जानकारी दी थी कि जम्मू के दो संदिग्ध रोगियों की परीक्षण रिपोर्ट आई है। उनके वायरस से संक्रमित होने की बेहद संभावना है।
जम्मू और सांबा जिलों में सभी प्राथमिक स्कूल 31 मार्च तक बंद
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है। दोनों ने डॉक्टरों की सलाह न मानते हुए अस्पताल छोड़ दिया था और बाद में उन्हें वापस लाया गया। जम्मू और सांबा जिलों में सभी प्राथमिक स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने की भी घोषणा की है। बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस पर भी रोक लगा दी गई है।
लोगों को जागरूक करने के लिए कॉलर ट्यून का इस्तेमाल
कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए मोदी सरकार ने बीएसएनएल और जियो नेटवर्क के कॉलर ट्यून का इस्तेमाल कर रही है। बीएसएनएल और जियो कस्टमर्स के मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने को लेकर कॉलर ट्यून बज रही है।
UAE में भारतीय संक्रमित पाया गया
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कोरोना वायरस से संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं। इसमें एक भारतीय भी शामिल है। देश में अभी तक 45 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय (MoHAP) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में 15 नए मामलों में से 13 हाल ही में विदेश से वापस आए हैं।
राजस्थान में इटालियन दंपती के संपर्क में आए लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं
राजस्थान में इटालियन दंपती के अलावा किसी अन्य संदिग्ध मरीज में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। समाचार एजेंसी पीटीआइ ने इसकी जानकारी एक अधिकारी के हवाले से दी। अभी तक 282 सैंपलों की जांच हुई है। इनमें से 280 में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। 21 से 28 फरवरी तक झुंझुनू, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर और जयपुर घूमने आए पर्यटकों के एक समूह का हिस्सा रहे बुजुर्ग इटालियन दंपती में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद, उनके संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए गए थे। उनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।