चंडीगढ़। कोरोना वायर से निपटने की पाबंदियों के बीच पंजाब सरकार ने राज्य चल रहे औद्योगिक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकालने की सलाह दी है। राज्य सरकार ने उनसे वेतन, मजदूरी में किसी प्रकार की कटौती भी नहीं करने की अपील की है। राज्य में गैर- जरूरी उत्पादन में लगे कारखानों में पहले ही उत्पादन बंद किया गया जा चुका है। कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिये देशभर में इस समय 21 दिन का लॉकडाउन (बंद) लागू है। राज्य सरकार ने इस संबंध में उद्योगों को परामर्श जारी किया है। उद्योगों से कहा गया है कि उनका कोई भी कर्मचारी यदि काविड-19 की वजह से अवकाश में रहता है तो उसे ड्यूटी पर माना जाये। इसके साथ ही राज्य सरकार के कोरोना वायरस की वजह से कुछ कारखानों में काम बंद किया है उन कारखानों के मजदूरों के कम्रचारियों को भी ड्यूटी पर माना जाये और उनका वेतन नहीं काटा जाये।