पंजाब से यूपी आ रही बस और मुरादाबाद जा रहे ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। असम हाईवे पर हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। नए साल के दिन हुए हादसे के बाद हाइवे पर चीख पुकार मची हुई है।
पंजाब के अमृतसर से उप्र के लखीमपुर जा रही निजी बस असम हाइवे पर कढ़ेरचौरा के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार बस रांग साइड में भैंसों से भरे ट्रक में जाकर घुस गई। हादसे में बस का कंडक्टर अमित राठौर 35 पुत्र पुनई लाल निवासी लालापुर लखीमपुर और आफताब पुत्र हाजी बाबू निवासी बिसारीगेट श्यामनगर मेरठ की मौत हो गई।
अमित का शव फंसा हुआ है जबकि अमित के शव के पास ही एक घायल समीर भी छटपटा रहा है। दो क्रेन लगा कर वाहनों को अलग कराए जाने के प्रयास हो रहे हैं। मुरादाबाद जा रहे ट्रक में भैंसे थीं। हादसे में कई भैंसे मर गईं। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों ही वाहन एक दूसरे में मिल गए हैं। वाहनों का काट कर ही एक दूसरे को अलग करने की प्रक्रिया चल रही है। बताते हैं कि बस में पंद्रह सवारी थीं। हादसे के बाद आसाम हाईवे पर लंबा जाम लग गया।