नई दिल्ली। राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के मामले पर राजनीति जारी है। विपक्षी नेताओं द्वारा राहुल गांधी के समर्थन में बयान दिए जा रहे हैं। अब सपा सांसद एसटी हसन ने भी राहुल गांधी का यह कहकर समर्थन किया है कि उनके परिवार ने देश के लिए बलिदान दिए हैं, उनके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए।
क्या बोले सपा सांसद
समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने कहा कि ‘राहुल गांधी को अयोग्य ठहराने की इतनी भी क्या जल्दी थी? उन्होंने 24 घंटे के भीतर अयोग्य करार दे दिया गया। उनके परिवार के एक इतिहास है। वह अंग्रेजों से लड़े, जेल गए और उन्होंने देश के लिए बलिदान दिए। आज उनके वंशज को यह सब देखना पड़ रहा है। सपा सांसद ने कहा कि आपको शिकायतें हो सकती हैं लेकिन पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर कुछ भी नहीं किया जाना चाहिए।’
सपा सांसद ने कहा कि ‘अगर कोई कहता है कि हसन भ्रष्ट है तो क्या इसका मतलब ये हुआ कि पूरा हसन समुदाय बदनाम हो गया? यह बस खुद को बचाने की कोशिश है। ओबीसी समुदाय भी इस बात को जानता है और वह इसे गलत बता रहे हैं। राहुल गांधी ने किसी का अपमान नहीं किया है। उन्हें इस तरह जल्दबाजी में संसद सदस्यता के लिए अयोग्य नहीं ठहराया जाना चाहिए था।’
मानहानि मामले में राहुल गांधी को हुई दो साल की सजा
बता दें कि राहुल गांधी ने साल 2019 में मोदी सरनेम को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज हुआ और हाल ही में सूरत की अदालत ने उन्हें दोषी मानते हुए दो साल की सजा सुनाई है। दो साल की सजा होने के चलते राहुल गांधी की कानून के तहत संसद सदस्यता रद्द हो गई है। जिसे लेकर कांग्रेस पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है।