जयपुर। राजस्थान में कोरोना के 715 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे अधिक 127 जोधपुर, 77 जयपुर, 54 अजमेर, चित्तौड़गढ़ व अलवर में 14-15 ,22 भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर में 55, बारां में 18, सिरोही में 49 और उदयपुर में 67 केस सामने आए हैं। चूरू व झुंझुनूं जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिला। शेष जिलों में एक से लेकर 10 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक तीन लाख 27 हजार 890 संक्रमित मिलने के साथ ही 2808 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 5149 है। इधर, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने होली और शब-ए-रात पर सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक लगा दी है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार, पब्लिक पार्क, सड़क, बाजार, धार्मिक स्थलों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर होली व शब-ए-रात पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। अगर इन स्थानों पर भीड़ एकत्रित हुई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में धारा-144 आगामी 21 अप्रैल तक लागू है। इसके तहत किसी एक स्थान पर चार या इससे अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे। इसके साथ ही सरकार ने अन्य राज्यों से प्रदेश में आने वालों के लिए 72 घंटों के भीतर कराई गई आरटी-पीसीआर की जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य किया गया है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर मेडिकल टीम तैनात की गई है। प्रदेश के पड़ोसी राज्यों की सीमा पर भी जांच रिपोर्ट देखी जाएगी। रात्रि कर्फ्यू की सख्ती से पालना के लिए गृह विभाग ने जिला कलेक्टरों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं।
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने वीरवार को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाई। अस्पताल से संबद्ध मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सुधीर भंडारी की मौजूदगी में पायलट ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित अधिकांश विधायक वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं।